मासूम बच्ची को बचाकर पीड़ित मां ने पुत्र के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर ।
गोंडा । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी पीड़ित मां क़ी तहरीर पर पुलिस ने उसके पुत्र के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम गद्दौपुर से जुड़ा है। यहां के निवासी सुधीर सिंह पत्नी ऊषा सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि करीब पांच माह पूर्व उसकी बहू ने बेटी को जन्म दिया था,जिससे उसका पुत्र विशाल नाराज था। बीते 11 अप्रैल क़ी शाम करीब 3 बजे वह शराब के नशे में घर पहुंचा और बहू से बेटी को यह कहते हुए छीनने लगा,की मुझे बेटी नही बेटा चाहिए। सास- बहू ने मिलकर किसी तरह बेटी को बचाकर छुपा दिया। जिससे नाराज होकर विशाल सिंह ने जान से मारने क़ी नियत से उसके सिर पर किसी वस्तु से हमला कर दिया,जिससे उसका सिर फट गया और वह गिर गई। फिर भी उसने मारना जारी रखा। उसी बीच ऊषा सिंह का हाथ टूट गया। आरोप है क़ी बीते 10 अप्रैल को विशाल उसके बहू का पायल छीन ले गया और शादी में दहेज कम मिलने क़ी बात कहते हुए बहू क़ी पिटाई करता रहता है। मामले में ऊषा सिंह क़ी तहरीर पर पुलिस ने उनके पुत्र विशाल सिंह के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया क़ी मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।