बिना मान्यता चला रहे स्कूल को बीईओ ने बन्द कराया, मचा हड़कंप ।
महराजगंज । लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मदरहना में संचालित एक निजी विद्यालय को बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा द्वारा बंद करा दिया गया। यह विद्यालय जे ए कान्वेंट स्कूल मदरहना के नाम से चल रहा था। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि स्कूल बिना किसी वैध मान्यता के पिछले कई वर्षों से संचालन में था। कड़ी चेतावनी देते हुए स्कूल संचालक को नोटिस भी दी गई।
खंड शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि उक्त विद्यालय न तो शिक्षा विभाग से पंजीकृत है और न ही मान्यता प्राप्त है, फिर भी वहां कक्षा एक से लेकर आठ तक की पढ़ाई कराई जा रही थी। इसके अलावा विद्यालय में न तो योग्य शिक्षकों की नियुक्ति थी और न ही आवश्यक शैक्षणिक एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध थीं।
बुधवार को बीईओ ने अपनी टीम के साथ विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर दस्तावेजों की मांग की गई, लेकिन विद्यालय प्रबंधन वैध मान्यता से संबंधित कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से विद्यालय को बंद कराने का निर्देश दिया और प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी। इसके साथ ही एक लिखित नोटिस भी विद्यालय को थमाया गया, जिसमें बिना मान्यता के विद्यालय संचालन को शिक्षा अधिनियम का गंभीर उल्लंघन बताया गया है।
कार्रवाई के दौरान विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में असमंजस की स्थिति देखी गई। कुछ अभिभावक मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पूछताछ की। बीईओ ने उन्हें स्पष्ट किया कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सभी विद्यार्थियों को नजदीकी सरकारी विद्यालय में नामांकन कराने का निर्देश दे दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर बिना मान्यता के इतने वर्षों तक स्कूल कैसे चलता रहा। शिक्षा विभाग की यह सख्त कार्रवाई भविष्य में ऐसे अन्य फर्जी स्कूलों के खिलाफ भी चेतावनी साबित हो सकती है।
ग्रामीणों ने बीईओ की इस कार्रवाई की सराहना की है और अपेक्षा जताई है कि आगे भी शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा ने बताया कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा समय-समय पर निरीक्षण जारी रहेगा और जहां भी नियमों का उल्लंघन होगा, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।