उत्तर प्रदेश

धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव ।

महराजगंज । फरेन्दा में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव साथ ही साथ भगवान परशुराम के मूर्ति का किया जाएगा अनावरण सनातन शास्त्रों के अनुसार, वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी, परशुराम के रूप में पृथ्वी लोक पर अवतरित हुए थे। अतः इस तिथि पर परशुराम जयंती मनाई जाती है। यह पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कई जगहों पर शोभा यात्रा का भी आयोजन किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान परशुराम की पूजा उपासना करने से साधक को अमोघ फल की प्राप्ति होती है। आइए, पूजा विधि और कथा जानते हैं ।सनातन शास्त्र के अनुसार, चिरकाल में महिष्मती नगर में क्षत्रिय नरेश सहस्त्रबाहु का शासन था। राजा सहस्त्रबाहु क्रूर और निर्दयी था। उसके अत्याचार से प्रजा में त्राहिमाम मच गया। लोग अपने राजा से निराश और हताश थे। उस समय माता पृथ्वी, जगत के पालनहार भगवान विष्णु के पास गईं। माता पृथ्वी के आने का औचित्य श्रीहरि को पूर्व से ज्ञात था। इसके लिए माता पृथ्वी को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में सहस्त्रबाहु के अत्याचार का अंत अवश्य होगा। जब-जब किसी अधर्मी द्वारा धर्म पतन करने की कोशिश की जाती है। उस समय धर्म स्थापना के लिए मैं जरूर अवतरित होता हूं। आगे उन्होंने कहा -हे देवी! मैं महर्षि जमदग्नि के घर पुत्र रूप में अवतार लेकर सहस्त्रबाहु का वध करूंगा। आगे चलकर वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को जगत के पालनहार विष्णु जी, परशुराम रूप में अवतरित हुए। कालांतर में परशुराम भगवान ने क्षत्रिय नरेश सहस्त्रबाहु का वध कर पृथ्वी वासियों को सहस्त्रबाहु के अत्याचार, भय और आतंक से मुक्त किया। उस समय भगवान परशुराम के क्रोध को महर्षि ऋचीक ने शांत किया था। महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील क्षेत्र के विष्णु मंदिर तिराहे पर विप्र समाज द्वारा भगवान परशुराम का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा । साथ ही साथ विप्र समाज के लोग भगवान परशुराम के मूर्ति का अनावरण करेंगे ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विप्र समाज भगवान परशुराम के जन्म उत्सव की तैयारी में जुट गया है । भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के लिए तमाम घोड़ा , गाड़ी ,हाथी ,पैदल विप्र समाज नगर क्षेत्र चौराहों से होते हुए झांकी निकालते विष्णु मंदिर चौराहे पर पहुंचकर भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे तत्पश्चात सह भोज कार्यक्रम किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}