धूमधाम से मनाया गया दो दिवसीय उर्स, उमड़ी भीड़
कर्नलगंज, गोण्डा। कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत कटरा करनैलगंज रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के पास स्थित हज़रत कफील उल्लाह शाह बड़े बाबा जी रहमतउल्ला अलैह का दो रोज़ा सालाना उर्स हर साल की तरह इस साल भी बृहस्पतिवार व शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पूरी रात लोगों का हुजूम सड़कों पर दिखाई पड़ा। वहीं दूरदराज क्षेत्र से आये जायरीनों ने कव्वाली का लुत्फ उठाया। जिसमें बृहस्पतिवार की रात्रि महफ़िले मीलाद व ख़ानकाही कव्वाली का आयोजन हुआ। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार की रात्रि को जवाबी कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें कव्वाल ठाकुर अवेंद्र सिंह छोटे अज़ीज़ मियाँ व शाहवेज वारसी के बीच शानदार कव्वाली का मुकाबला देखने को मिला। समस्त कार्यक्रम का आयोजन सज्जादा नशीन अनवारुल हक़ शाह पप्पू मियाँ ,इसरारुल हक़ शाह लल्लू मियाँ,मेराजुल हक़ शाह गुड्डू मियाँ,शानू मियाँ व गुलजार मियाँ की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम में आगंतुकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सैय्यद शोयबुल अलीम बक़ाई सरबराहे आला यतीम खाना, आबिद बक़ाई, नगर के पूर्व चेयरमैन व इमाम ईदैन शमीम अहमद अच्छन, फहीम अहमद पप्पू ज़िला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, यावर हुसैन उर्फ मुन्ना, मास्टर मोहम्मद इब्राहिम, मैनुद्दीन अंसारी, ताज मोहम्मद, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।