देवदह सहित तमाम जगहों पर विविध कार्यक्रम
महराजगंज ।लक्ष्मीपुर। . डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर लक्ष्मीपुर क्षेत्र में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम सभा एकसड़वा में बाबा साहब के मूर्ति का अनावरण व भगवान बुद्ध के मूर्ति का अनावरण किया गया । यहां पर पूजा वंदना करने के बाद एकसड़वा से भगवान बुद्ध के ननिहाल में पहुंच कर पूजा अर्चना किया गया।
देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के पदाधिकारियों ने देवदह में आए हजारों लोगों का ज़ोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं बाबा साहब के अनुयाइयों एवं बौद्ध उपासकों के साथ बौद्ध स्तूप का परिक्रमा करते हुए पुजा वंदना किया गया। देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के तरफ़ से सभी लोगों को जलपान कराया गया। इस अवसर पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं बाबा साहब के अनुयाइयों एवं बौद्ध उपासकों के साथ बौद्ध स्तूप का परिक्रमा करते हुए पुजा वंदना किया गया। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का झांकी बेलवा से सुनिल गौतम प्रेम मास्टर जी तथा बेलवा के प्रधान जी हजारों लोगों के साथ देवदह आये। चमैनिहा मेहंदिया से विजय गौतम हजारों लोगों के साथ पैदल झांकी के साथ आये। बसंत पुर से रामबेलाश मनोज कुमार संजय ने हजारों बाबा साहब के अनुयायियों का जुलूस लेकर देवदह आये। वहीं पर महामाया बुद्ध विहार टेढ़ी से योगेन्द्र राव दशरथ पुर से राजाराम पासवान कजरी से गयादीन तथा डॉ राजेश यादव समझ सेवी के नेतृत्व में रामनगर व क्षेत्र से हजारों लोग देवदह आये और देवदह के स्तूप का पुजा वंदना किया। जिज़ अवसर पर देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के पदाधिकारी जितेन्द्र राव, महेंद्र जायसवाल, लक्ष्मीचंद पटेल, अमरनाथ चौधरी प्रहलाद गौतम, त्रिपुरारी यादव, रामसेवक, राम लगन गौतम, डॉ गौरीशंकर, संतराम प्रसाद, अनुराधा गौतम, अन्नू गौतम, फुलमनी गौतम आदि उपस्थित रहे।