उत्तर प्रदेशमहराजगंज
चैत्र राम नवमी के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम का आयोजन ।
परसामलिक । क्षेत्रीय विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा दिन मंगलवार को चैत्र राम नवमी के अवसर पर नौतनवा स्थित एक मैरेज हॉल में फलाहार कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सभी आए हुए अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को जनसंपर्क व आपसी सौहार्द का प्रतीक बताया।
फलाहार कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया नौतनवा चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी, सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष हबीब खान, शिवम त्रिपाठी, भाजपा नेता समीर त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, गिरिजाशंकर पाण्डेय, भोलेंद्र मिश्रा, दीपक बाबा, सुधाकर जायसवाल, राजाराम जायसवाल, गौतम जोशी व संतोष जायसवाल समेत क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।