नेपाली टूथपेस्ट से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा,एक तस्कर भी गिरफ्तार ।

कोल्हुई ।स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार के लोटन तिराहे से मंगलवार देर रात को पुलिस को तस्करी रोकथाम के मद्देनजर गहन चेकिंग अभियान चल रहा था इसी दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात कोल्हुई कस्बे के लोटन तिराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा जब एक ट्रक को रोककर पूछताछ शुरू किया तो चालक का हावभाव संदिग्ध लगा।पुलिस ने स्वम ट्रक में लोड सामान का जांच किया तो भौचक्का रह गयी।भारी मात्रा में टूथपेस्ट का कार्टून जिस पर मेड इन नेपाल लिखा था।ट्रक को चालक के साथ थाने लाकर गिनती कराया तो 115 पेटी टूथपेस्ट निकला ।एक आरोपित भी पकड़ा गया है ।जिसकी पहचान संतोष कंवर नेपाल के रूप में हुआ है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश गौड़ ने बताया कि चेकिंग के दौरान बरामद टूथपेस्ट को अग्रिम करवाई के लिए कस्टम नौतनवा को सौप दिया गया है।