उपजा की नई कार्यकारिणी का होगा गठन: जिला संयोजक पद पर महेश गुप्ता मनोनीत

गोण्डा। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने जनपद के वरिष्ठ पत्रकार महेश गुप्ता को जिला संयोजक मनोनीत किया है। उपजा की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए शुक्रवार को पत्रकारों की बैठक स्टेशन रोड स्थित लोहिया धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में जिला संयोजक ने जनपद में उपजा की नई कार्यकारिणी के गठन की आवश्यकता पर बल देते हुए संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। विशिष्ट आमंत्रित आर. जे. शुक्ल ‘यदुराय ‘ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक व पोर्टल के पत्रकारों से परस्पर समन्वय बनाकर सहयोग सद्भावना के वातावरण में रचनात्मक पत्रकारिता करने पर बल दिया। पत्रकार राजेन्द्र सिंह ने वर्तमान पत्रकारिता की चुनौती पर चर्चा करते व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा से बचने का आह्वान किया। वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा ने कार्यकारिणी के गठन में युवाओं व महिला पत्रकारों को प्रतिनिधित्व देने का अनुरोध किया। बैठक में जिला संयोजक महेश गुप्ता ने कहा कि वह सहयोगियों से चर्चा कर नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के मनोनयन की घोषणा शीघ्र करेंगे।