अम्बेडकर जयंती पर संगोष्ठी, स्वच्छता एवं श्रमदान रैली का आयोजन

गोण्डा। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, रेलवे कॉलोनी, डीडीयू कैंपस गोण्डा में माय भारत , नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक दिवाकर विक्रम सिंह ने की,जबकि संचालन राजकुमार शुक्ल ने कुशलता से किया। कार्यक्रम में राधे फाउण्डेशन के सचिव एवं प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बाबा साहब के विचारों,उनके सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला और युवाओं से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली खुशबू , शशि एवं योगेन्द्र प्रजापति को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विनय श्रीवास्तव, संतोष और हॉस्टल वॉर्डन विद्योतमा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा साहब के योगदान को याद किया। वक्ताओं ने संविधान निर्माण , शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और दलितों के अधिकारों के लिए किए गए संघर्षों को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता एवं श्रमदान रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। रैली के माध्यम से स्वच्छता,सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के समापन में रजनी कान्त तिवारी ने संविधान उद्देशिका की शपथ दिलाई। तत्पश्चात विनय श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। यह आयोजन युवाओं को बाबा साहब के सिद्धांतों से जोड़ने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को समझने का प्रेरणास्रोत बना। इसमें अर्चना देवी, सुनीता, आरती, ज्योति, अनुपम, पूजा,सुनील, शिवपूजन , अभिषेक सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।