महराजगंजउत्तर प्रदेश
हादसे दो आंगनबाड़ी जख्मी
महराजगंज।पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ललाइन पैसिया-लक्ष्मीपुर मार्ग पर मंगलवार की दोपहर में ब्लाॅक मुख्यालय के पास ट्रैक्टर की चपेट में टेंपो आने से उसमें सवार दो आंगनबाड़ी बुरी तरह ज़ख्मी हो गईं।मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लाॅक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला थी। इसमें शामिल होने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीतारानी ग्राम मदरहा ककटही, सलिमुन निशा ग्राम कुर्थीया टेंपो से जा रही थीं। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में टेंपो आ गई। इससे दोनों घायल हो गईं। घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉ. अंशू सिंह ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।