भूमि विवाद ने पकड़ा तूल,एसडीएम पर पक्षपात एवं दुर्व्यवहार करने का आरोप।
कर्नलगंज, गोंडा। तहसील क्षेत्र में एक भूमि विवाद ने तूल पकड़ लिया है और प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कर्नलगंज कस्बे के बालूगंज निवासी पीड़ित मुत्तलिब पुत्र अब्दुल जमील ने तहसील प्रशासन और एसडीएम पर पक्षपात एवं दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुत्तलिब ने मोहल्ला सदर बाजार, परगना ग्वारिच तहसील कर्नलगंज स्थित गाटा संख्या 665 का एक भूखंड खरीदा था, जिस पर वह कई वर्षों से काबिज है। उनका आरोप है कि इसी भूखंड पर विजय कुमार साहू और प्रेमचंद्र साहू जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य करा रहे हैं। पूर्व में शिकायत करने पर 5 अक्टूबर 2014 को तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण कर निर्माण कार्य रुकवा दिया था और अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन अप्रैल 2025 में फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया। जब मुत्तलिब ने दोबारा विरोध किया, तो लेखपाल रमेशचंद ने 16 अप्रैल को फोन कर एसडीएम भारत भार्गव के आवास पर बुलाया। पीड़ित का आरोप है कि एसडीएम ने उनसे दुर्व्यवहार किया,जमीन विपक्षी को देने की बात कही और निर्माण न रोकने की चेतावनी दी। यहां तक कि जेल भेजने की धमकी भी दी गई। मुत्तलिब का कहना है कि उन्हें लगभग आधे घंटे तक एसडीएम के घर में रोककर रखा गया और दो दिन के अंदर जमीन खाली करने को कहा गया,जबकि इस भूमि विवाद पर एक वाद जिला न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और संबंधित अधिकारियों पर उचित कार्रवाई हो। साथ ही,उन्होंने अपने और अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की भी अपील की है।