टीम भावना से अगर कोई खेल खेला जाए तो जीत निश्चित: आरपीएन सिंह

नसरूल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।शनिवार को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सखवनियाके प्रांगण में चार दिवसीय बाबू बंशराज सिंह स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुँवर आरपीएन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्रा ने फीता काटकर शुभारंभ कराया।साथ ही मुख्य अतिथि श्री सिंह व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक श्री जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व कीक मारकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।इसके पूर्व अतिथियों ने विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक बाबू बंशराज सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।प्रतियोगिता को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कहा कि जिस तरह सफलता के लिए शिक्षा की आवश्यकता होती है उसी उसी तरह स्वस्थ जीवन के लिए खेल की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने खिलाड़ियों का ध्यान आकृष्ट कराते कहा कि टीम भावना से अगर कोई खेल खेला जाए तो जीत निश्चित है।उन्होंने देश के मुखिया पीएम मोदी को भी देश को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए लोगों को एकजुट होकर सहयोग करने की अपील की।विशिष्ट अतिथि सदर विधायक श्री जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी के बाद से खेल के माध्यम से अगर बहुतायत मात्रा में पदक खिलाड़ियों ने देश को दिलाया है तो वह वर्तमान का समय है।उन्होंने आगे कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रही हैं जिससे कि खेल में खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर सके।कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन सीबी सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों को फूल माला,अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य श्री सिंह ने बाबू बंशराज सिंह को क्षेत्र का गांधी बताते हुए कहा कि स्वर्गीय बंशराज सिंह ने जो ग्रामीण अंचल में शिक्षा का अलख जगाया उसे आजीवन नहीं भूलाया जा सकता है।साथ ही अतिथियों को स्कूल के एनसीसी कैडेट्स व स्काउड गाईड ने मार्च पास्ट की सलामी देकर भी स्वागत किया।उद्घाटन मैच छपरा क्लब छपरा एवं टाउन क्लब बांसगांव गोरखपुर के बीच खेला गया अंत तक कोई निर्णय न होने पर ट्राई वेकर से छपरा क्लब छपरा ने टाउन क्लब बांसगांव से पांच चार गोल से विजई हुई।इस मैच के निर्णायक हीरा गुप्ता, सह निर्णायक हिम्मत सिंह,विवेक उद्घोषक आयुष्मान पांडे रहे।
इस अवसर पर बलवंत सिंह,देवकरण सिंह,विजय कुमार शुक्ला,एकलाख खान,आनंद श्रीवास्तव,पूर्व शिक्षक रवींद्र सिंह, शिव कुमार पांडेय,नवनाथ दुबे, टोनामेंट संयोजक आनंद मोहन सिंह पूर्व प्रबंधक, स्वतंत्र मोहन सिंह,ग्राम प्रधान रमा शंकर सिंह,राजेश मिश्रा गुड्डू मिश्रा,गौरव मिश्रा,समसुल हक,निसार खान,पूर्व प्रधान शैलेन्द्र सिंह,कुद्दुस खान,अशोक सिंह,संजय सिंह,एलबी सिंह, भीखू प्रसाद, मनोज, राहुल पटेल, बिंधा कुशवाहा,आदित्य तमाम लोग उपस्थित रहे।