सेवानिवृत्त चार शिक्षकों को विदाई समारोह में किया गया सम्मानित

महराजगंज ।लक्ष्मीपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र लक्ष्मीपुर के विभिन्न विद्यालयों में तैनात चार सम्मानित शिक्षकों को शनिवार को विदाई समारोह में सम्मिलित किया गया। ये शिक्षक अपने शिक्षण कार्य के अंतिम पड़ाव तक विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने में संलग्न रहे और अब अपनी सेवाओं की अवधि पूर्ण कर सम्मानजनक सेवानिवृत्ति को प्राप्त हुए। शिक्षकों के साथ बिताए गए यादगार पलों को लोगों ने आपस मे साझा किया।जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों में सुदामा प्रसाद चौहान (कम्पोजिट विद्यालय विशुनपुर फुलवरिया), लालचंद गुप्ता (कम्पोजिट विद्यालय सोंधी), विकास नारायण मिश्रा (प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम) और जनार्दन प्रसाद (कम्पोजिट विद्यालय रामनगर) शामिल हैं। इन शिक्षकों का 29 मार्च 2025 को अंतिम कार्य दिवस रहा, जिसके उपलक्ष्य में उनके विद्यालयों में भव्य विदाई समारोह आयोजित किए गए।
इन विदाई समारोहों में स्कूल के छात्रों, सहकर्मी शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने इन शिक्षकों के योगदान को याद किया और उनके शिक्षण काल में बिताए गए यादगार पलों को साझा किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भावुक होकर अपने प्रिय शिक्षकों को विदाई दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
समारोह में शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और अभिनंदन पत्र प्रदान किए गए। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि इन विद्वान शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
विदाई समारोह में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र सेवा और समर्पण का क्षेत्र है, और इन चारों शिक्षकों ने अपनी पूरी निष्ठा के साथ यह कार्य किया। उन्होंने शिक्षा को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रखा, बल्कि छात्रों को नैतिकता, अनुशासन और जीवन मूल्यों का भी पाठ पढ़ाया। आंखों में भी भावनाओं की झलक साफ दिखाई दी। उन्होंने अपने सहकर्मियों, विद्यालयों और विद्यार्थियों के साथ बिताए अनमोल पलों को याद किया। उन्होंने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना उनके लिए गर्व की बात रही।
इस अवसर पर डॉ प्रभुनाथ गुप्ता, दिनेश कुमार यादव, मोहम्मद जावेद खान, धन प्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, सुरेश प्रजापति , डॉ देवेंद्र राव, राम सुमेर यादव, रवि शंकर त्रिपाठी, श्याम द्विवेदी, रमेश चौहान, दुर्गेश कुमार, मृत्युंजय मिश्रा, शैलेश मिश्रा, मिथिलेश सिंह, रेनू गुप्ता, करिश्मा श्रीवास्तव, राम कृपाल, मनोज दूबे, रविन्द्र नाथ यादव, नागेन्द्र नाथ यादव, इसरार अहमद आदि उपस्थित रहे।