उत्तर प्रदेशमहराजगंज
श्री श्री शतचण्डी महायज्ञ के लिए निकली क्लश यात्रा
महराजगंज । पनियरा क्षेत्र के नगर पंचायत पनियरा मे रहशुगुरु धाम में श्री श्री शतचण्डी महायग के लिए रविवार को धूमधाम व गाजे बाजे के साथ निकली क्लश यात्रा ।
इस क्लश यात्रा में हजारों की संख्या में नर नारी भक्त गण मौजूद रहे ।यह क्लश यात्रा रहशुगुरु धाम से निकलकर पनियरा कस्बा,बसडीला,डिंगुरी,चौरी चौरहा,मुजुरी बाजार होते हुए भौराबारी रोहीन नदी पर गया जहां मन्त्रोचारण द्वारा जल भरा गया और वापस यज्ञ स्थल पर आकर क्लश की स्थापना करते हुए यज्ञ की शुरुआत की गयी ।क्लश यात्रा में 501 कन्यायें सर पर क्लश लेकर चल रही थी पुरा पनियरा जय घोष के नारे से गूंज उठा । यज्ञ में दिन में सरस वाक किशोरी मंगेश जी द्वारा प्रबचन होगा और रात्रि में रामचरित्र मानस द्वारा रामलीला का प्रदर्शन कलाकारों द्वारा किया जायेगा.
।