विधायक ने मृतक छात्राओं के स्वजनों को सौंपा आर्थिक सहायता का चेक ।

महराजगंज । पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रही तीन छात्राओं की मृत्यु हो गई थी। इस दुर्घटना में पुरन्दरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा विशुनपुर की दो छात्राएं-प्रीति पुत्री विनोद और गायत्री पुत्री रामचरन भी शामिल थीं।इस हृदयविदारक घटना के बाद प्रशासन और शासन ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया।इसी क्रम में नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंगलवार को मृत छात्राओं के परिजनों को 1-1 लाख रुपये की शासकीय सहायता राशि का चेक सौंपा।विधायक ऋषि त्रिपाठी ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और हृदय को झकझोर देने वाली है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और भविष्य में भी किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर पूरा सहयोग किया जाएगा।इस दौरान चन्द्रप्रकाश मिश्र,राकेश पांडेय और रामसेवक जायसवाल प्रमुख रूप से शामिल थे।