उत्तर प्रदेशमहराजगंज

विकास खण्ड मिठौरा में आयोजित हुआ कार्यक्रम ।

मिठौरा । विकास खण्ड मिठौरा में 27 मार्च दिन गुरुवार को प्रदेश सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सेवा , सुरक्षा एवं सुशासन सहित सरकार की 8 वर्ष की अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियों को गिनाने हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल रहे । इस कार्यक्रम का संचालन बड़ेबाबू उग्रसेन सिंह ने किया ।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने कहा कि आज केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने सड़क , शिक्षा , स्वास्थ्य , पेयजल , बिजली , पीएम आवास , सीएम आवास , उज्ज्वला गैस कनेक्शन , पीएम किसान सम्मान निधि , एनआरएलएम सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हर जरूरत मंद तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया है । साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर उनकी अन्य उपलब्धियों को भी विस्तार से गिनाया और अपने विचार व्यक्त किए । इसी क्रम में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीडीओ मिठौरा राहुल सागर ने कहा कि वर्तमान में सरकार की प्रत्येक लाभपरक योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा है और गांवों में खुशहाली नजर आ रही है । इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी मधवलिया अजीत कुमार, उप क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह,राजेश तिवारी,आशीष कुमार सिंह,आकर्षण राजा,ओमप्रकाश पटेल,खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठौरा आनन्द कुमार मिश्रा,एडीओ पंचायत मिठौरा विनय कुमार पाण्डेय,एपीओ मनरेगा अंकित श्रीवास्तव,अभय कुमार दूबे,अखिलेश कुंवर द्विवेदी, सन्तोष कुमार गुप्ता,विशाल वर्मा,रामकिशुन गुप्ता,बाल मुकुंद पाण्डेय,राजन गुप्ता,सुपरवाइजर माधुरी देवी, अनीता बड़वाल,बलराम पाण्डेय,विनोद चौरसिया,अवधेश कुशवाहा, पंकज कुमार,संजय कुमार गुप्त,दिनेश चन्द मिश्रा,गिरजेश पाठक,भीमल गुप्ता,अनिल कुमार मद्धेशिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}