महराजगंजउत्तर प्रदेश

राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल किट का किया वितरण, अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को भी दिया गया प्रमाण पत्र।

महाराजगंज । श्रीमती आनंदी बेन पटेल, राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा सोमवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल शैक्षणिक किट सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोगियों के लिए पोषण पोटली, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण को आवास की चाभी, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया।

 

राज्यपाल द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, कृषि व उद्यान, पंचायतीराज विभाग और पशुधन व मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित स्टालों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान राजपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी स्टालों को सराहते हुए उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उनके द्वारा जनपद के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल शैक्षणिक किट का वितरण किया गया। उक्त किट को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, एक्सिस बैंक, बड़ौदा उप्र ग्रामीण बैंक सहित विभिन्न बैंकों के सहयोग से जनपद के 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रदान किया जा रहा है।

साथ ही 220 नवीन चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र 05 व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, 05 क्षय रोगियों को पोषण पोटली किट का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वनटांगिया ग्रामों के आवास निर्माण हेतु चयनित 05 पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत मूसहर जाति के चयनित 05 पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र का वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 5 पात्र कृषक को स्वीकृति पत्र प्रमाण-पत्र का वितरण, 05 कृषको को अनुदान पर कृषि यंत्र का वितरण किया गया। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 05 लाभार्थियों को बेबी किट, 05 किसानों को बीज वितरण, ओडीओपी योजना के तहत 02 लाभार्थियों को टूलकिट व वित्तपोषण सहायत के अंतर्गत 03 लाभार्थियों को रुपए 10.00 लाख के डेमो चेक और पंचायत कल्याण कोष योजना के तहत 02 लाभार्थियों को रुपए 10 लाख की अनुग्रह धनराशि का वितरण मा. राज्यपाल महोदया के कर कमलों से संपन्न हुआ। राज्यपाल ने कार्यक्रम को अंबोधित करते हुए आंगनबाड़ी और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के नृत्य और अभिनय की प्रशंसा की और कहा कि इन बच्चों के प्रदर्शन ने सभी को अभीभूत किया है। हमें इन्हीं प्रतिभाशाली बच्चों को तैयार प्रधानमंत्री जी के सपनों के अनुरूप विकसित भारत की संकल्पना को साकार करना है। इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र समाज के लिए बेहद अहम हैं। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को न सिर्फ पढ़ना लिखना सिखाया जाता है, बल्कि उनके पोषण का भी ध्यान रखा जाता है। हमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री बहने यशोदा मां की तरह बच्चों का ध्यान रखती हैं। इसीलिए आज जनपद महाराजगंज के लगभग 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को विभिन्न बैंकों के सहयोग से प्री स्कूल किट दिया जा रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण द्वारा प्री स्कूल किट के बेहतर उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने इन केंद्र पर बाल मनोविज्ञान को बढ़ावा दिए जाने की पर जोर दिया, ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक परिवेश प्राप्त हो और उनका व्यक्तित्व विकसित हो सके।
उन्होंने कहा कि आज 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। इसके अलावा कोई 210 नई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति जनपद में हुई है। यह बेहद हर्ष की बात है इनमें से अधिकांश उच्च शिक्षित हैं और आशा है कि उनकी शिक्षा का लाभ आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगा और ये आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की देखभाल के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में उभरेंगे। जनपद महाराजगंज में विभिन्न नवाचारी अभियानों की तारीफ करते हुए माननीय राज्यपाल ने कहा कि यह अत्यधिक प्रशंसा की बात है कि अधिकारियों ने 40 गांव को गोद लेकर उन्हें मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। जब हम केंद्र और राज्य के विभिन्न योजनाओं व अनुदानों को सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित रूप से गांव को मॉडल के रूप में विकसित किया जा सकेगा। इसको महाराजगंज के अधिकारियों ने करके दिखाया है। उन्होंने मुसहर और वनटांगिया ग्रामों को विभिन्न योजनाओं से 90% तक संतृप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि इन गांवों के शत–प्रतिशत संतृप्तिकरण का लक्ष्य जिला प्रशासन प्राप्त करेगा ऐसी आशा है। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के लिए भी जिला प्रशासन की तारीफ की। महिला समस्याओं की ओर उपस्थित महिलाओं व अन्य लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हमें महिला उत्पीड़न के विरुद्ध लोगों को जागरूक करना होगा। इसके लिए गांव–गांव यात्रा निकालनी होगी। साथ ही पुलिस अधिकारियों को पूर्व सक्रिय रहकर महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकना होगा। इसके लिए इन अपराधों में जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाना जरूरी है। उन्होंने विश्वविद्यालयों के छात्र–छात्राओं द्वारा उनके निर्देश के क्रम में बाल विवाह व नशे के विरुद्ध साइकिल यात्रा निकले जाने की बात भी कही। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल द्वारा स्वच्छता व स्वास्थ्य किट आंगनबाड़ी केंद्रों को देने की घोषणा करते हुए, स्वच्छता के महत्व के प्रति आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूक किया। इससे पूर्व विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने राज्यपाल के लिए स्वागत उद्बोधन किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। जबकि कंपोजिट विद्यालय सोनरा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर प्रस्तुत किया और आंगनवाड़ी केंद्र चौपरिया की नन्ही बच्चियों ने नन्हा मुन्ना राही हूं गीत पर मनमोहक प्रस्तुति पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। इनके अलावा कंपोजिट विद्यालय की कक्षा 08 की छात्रा नर्गिस खान के राज्यपाल के लिए दिए स्वागत भाषण और एल.बी.एस पी.जी. कॉलेज की छात्रा अनुराधा चौरसिया द्वारा महिला सशक्तिकरण पर दिए गए भाषण की भी लोगों ने जमकर तारीफ की। कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने स्मृति चिन्ह भेंट राज्यपाल का जनपद आगमन के लिए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल, विधायक फरेंदा वीरेन्द्र चौधरी सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}