मानसिक स्वास्थ्य शिविर सम्मेलन में मानसिक रोग विशेषज्ञ ने दिए सुझाव ।
महराजगंज । लक्ष्मीपुर
सीएमओ महराजगंज के निर्देश पर लक्ष्मीपुर सीएचसी में मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सहकारी समिति के सभापति राकेश पाण्डेय उपस्थित रहे। शिविर में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. निहारिका पाण्डेय ने मानसिक रोगों के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि तनाव, अवसाद और मानसिक असंतुलन से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में जागरूकता और समय पर इलाज बेहद आवश्यक है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. बी.के. शुक्ल ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली और भागदौड़ भरी दिनचर्या में व्यक्ति कब मानसिक रोगी हो जाता है, इसका अंदाजा भी नहीं लग पाता। तनाव से बचाव और समय पर सही उपचार से इस समस्या का निदान संभव है।शिविर के दौरान मानसिक रोगों से जूझ रहे मरीजों की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श व दवाएं दी गईं। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, चिकित्सक, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।