महराजगंजउत्तर प्रदेश

खोश्टा में प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की डीएम ने सुनी समस्या

महराजगंज। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने शनिवार को ग्राम पंचायत खोश्टा में प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन एवं समीक्षा की। चौपाल को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फार्म 6, 7 व 8 उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनको भरकर समय पर बीएलओ के पास जमा करना अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और इससे सटीक एवं शुद्ध मतदाता सूची तैयार की जा सकेगी। कहा कि किसी मतदाता को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि किसी भी अर्ह मतदाता नाम निर्वाचक नामावली में छूटने नहीं पाएगा। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उन्हें सभी फार्म मिल चुके हैं। जिलाधिकारी ने मतदाता प्रपत्र के संदर्भ में अन्य आवश्यक जानकारियां भी साझा कीं। जिलाधिकारी ने पराली जलाने की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पराली जलाने से खेत की मिट्टी और पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचता है। इसलिए पराली जलाने से किसान भाई बचें। उन्होंने कहा कि पराली जलाना दंडनीय अपराध है। इस पर ₹50,000 तक का जुर्माना तथा अन्य कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं को सैटेलाइट तकनीक से मॉनिटर किया जा रहा है तथा किसानों की खेतवार मैपिंग भी की जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा ग्राम प्रधान को गांव में डुगडुगी के माध्यम से लोगों को सचेत करने को कहा।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड देते हुए कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। सबसे निवेदन है कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के जिन नागरिकों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें। चौपाल की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, मां सरस्वती तथा आदिवासी जनजाति बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।
चौपाल में ग्राम सभा से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े प्रस्तुत किए गए जिसमें बताया गया कि गांव की कुल आबादी: 3400 है। कुल परिवार 512 हैं। 275 लोगों के पास निजी बोरिंग है। 125 ग्रामीणों के प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है। वृद्धा पेंशन 194 लोगों को, विधवा पेंशन 58 और दिव्यांगजन पेंशन 25 लोगों को मिल रहा है। व्यक्तिगत शौचालय निर्मित 832 लोगों का बना है। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य कैंप में 246 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। चौपाल के दौरान पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कृषि विभाग द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य भी किया गया, जिसके अंतर्गत 50 किसानों का पंजीकरण संपन्न हुआ। ग्राम प्रधान दीपक जायसवाल एवं ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल जोशी द्वारा जिलाधिकारी का गुलदस्ता एवं महात्मा बुद्ध की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, मनरेगा विभाग, समाज कल्याण विभाग, खंड विकास अधिकारी मिठौरा, ग्राम विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}