महराजगंजउत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का दस  पात्र परिवारों को डीएम एवं विधायक ने दिया डेमो चेक ।

महराजगंज । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को होली पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ से बटन दबाकर किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट महराजगंज में किया गया, जिसको उपस्थित पात्र परिवारों ने भी देखा।

 

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के पात्र परिवारों को प्रतीकात्मक चेक का वितरण विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल, जिलाधिकारी अनुनय झा और जगदीश मिश्रा प्रतिनिधि सांसद महराजगंज द्वारा 10 पात्र परिवारों को मौके पर निशुल्क सिलिंडर का डेमो चेक दिया गया तथा शेष आये हुए परिवारों को जिला पूर्ती कार्यालय द्वारा किया गया। विधायक सदर ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने गैस कनेक्शन का मालिक महिलाओं को बनाया है। सरकार द्वारा मुफ्त गैस कनेक्शन तथा मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब की बेटियों की मदद के लिये भाजपा सरकार द्वारा जन्म से लेकर उनकी शादी तक के सभी खर्चों का जिम्मा सरकार उठा रही है। यहाँ तक की उनकी शादी के लिए एक अप्रैल 2025 से एक लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाओं को संचालित कर रही है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो रहा है। विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी-योगी सरकार ने हमारी बहन-बेटियों की भलाई व उत्थान के लिए गांवस्तर पर अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया है, जिसमे सीएससी के माध्यम से गांव के लोगों को एक ही स्थान पर तमाम सुविधाएं प्राप्त हो रही है। यहाँ तक कि ग्रामीण को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से जाति, आय, निवास, आधार एवं राशन वितरण जैसे कार्य एक छत के नीचे किए जा रहे हैं। पुलिस ,राजस्व, स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों के कर्मी भी अन्नपूर्णा भवन पर उपस्थित होकर हर सम्भव मदद करेंगे।
इस अवसर पर पूर्ति विभाग के स्टाफ सहित भारी संख्या में लाभार्थीगण उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार वर्मा द्वारा आये सभी अतिथिगणों व पात्र लाभार्थियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया गया।
जनपद में कुल 2,54000 लोगों को रिफिल सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान कुल 110 लाभार्थियों को डेमो चेक का वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}