महराजगंजउत्तर प्रदेश
बजही में चाकू से हमला, महिला गंभीर रूप से घायल – आरोपी फरार ।
निचलौल । थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज घटना में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे अन्नू गुप्ता पुत्री राजेश, निवासी सिरौली, कुड़िया मंदिर से दर्शन कर पैदल घर लौट रही थीं। इसी दौरान रास्ते में एकांत देखकर विकेश पुत्र गिरिजेश गुप्ता निवासी बजही ने उन्हें रोक लिया और चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास किया। हमले में अन्नू गुप्ता के बाएं हाथ में गंभीर चोट आई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के राहगीर मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया। वहीं, हमले के बाद आरोपी विकेश पुत्र गिरिजेश गुप्ता मौके से फरार हो गया।
