महराजगंजउत्तर प्रदेश

वेशकीमती सागौन काटकर उठा ले गये चोर सोते रहे वन कर्मी ।

महराजगंज ।लक्ष्मीपुर सोहगी बरवा वन प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज के पीछे पांच सौ मीटर की दूरी पर जंगल से तस्कर अवैध रूप से चार पेड़ सागौन के पेड़ काटकर ले जाने का मामला प्रकाश में उस समय आया जब दूसरे दिन ग्रामीण शोर करना शुरू किया।जिसे लेकर वन विभाग के कार्य प्रणाली साल उठता रहा है।वही वन विभाग तस्करो द्वारा लकड़ी नही ले जाने का दावा कर रहा है।लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र कटान रूकने का नाम नही ले रहा है। जहां इन दिनों जंगल के बेशकीमती पेड़ों पर तस्कर जम कर आरा चला रहे है।तो वही वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी जानकर अंजान बनकर बैठे हैं।वही अचलगढ वीट से भी कुछ दिन पहले कटान का मामला सामने आया था।शुक्रवार की रात्रि में रेंज के पांच सौ मीटर पीछे चार पेड़ विशालकाय सागौन के वेशकीमती पेड़ काट ले गए।इतनी बड़ा घटना रेंज आफिस के पीछे हो गया लेकिन वन विभाग के अधिकारियो को इस की भनक नही लगी जिसे लेकर वन विभाग पर ही अनेको सवाल खड़ा हो रहा है।जबकि पहले से वन अधिकारियो पर भ्रष्टाचार के आरोप प्रत्यारोप का आडियो प्रसारित हो रहा है।लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस पर कोई प्रतिक्रिया देना उचित नही समझा जिससे यह प्रतीत होता है कि सोहगी बरवा वन्यजीव प्रभाग में सब कुछ ठीक नही चल रहा है।इस संदर्भ रेज का प्रभार देख रहे वन दारोगा आलोक मिश्र ने बताया कि गस्त के दौरान वनकर्मीयो को देख तस्कर भाग गए अधिकतर लकड़ी बरामद कर विधिक कार्रवाई किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}