पुलिस अधीक्षक ने थानों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश ।

महराजगंज ।जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने दिन शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सीमावर्ती थाना परसामलिक व बरगदवा का औचक निरीक्षण कर आगामी त्योहारों के मद्देनजर संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड आदि का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि थाने में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए। थाना प्रभारी को आगामी त्यौहार होली व रमजान पर्व में जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस गस्त व्यवस्था तेज करने, आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष उमेश कुमार व ओमप्रकाश गुप्ता समेत उपनिरीक्षक व आरक्षी मौजूद रहे।