दो बाईक की आमने-सामने हुई टक्कर दो घायल ,एक की इलाज के दौरान मृत्यु ।
पनियरा थाना क्षेत्र के एन एच 328 पनियरा -कैम्पियरगंज मार्ग पर कौवाठोढ के पास होली के दिन करीब ढाई बजे आमने-सामने दो बाइक की टक्कर में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए जिसमें एक की गोरखपुर सीटी हास्पिटल में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह करीब पांच बजे मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अनन्तपुर मोथहीं निवासी गोविंद पुत्र श्री कांत उम्र करीब 25वर्ष अपने बड़े भाई राजकुमार के साथ सुपर इस्पलेंडर बाइक से ग्राम पंचायत माधोनगर अपनी बहन के वहां होली खेलने गया । वहां से फिर ग्राम पंचायत अड़बड़हवां अपने भाई के ससुराल के लिए दोनों निकले थे कि कौआठोढ पेट्रोल पंप के पास मुजुरी की तरफ से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें गोविंद को काफी चोट आई जबकि उनके भाई को मामूली चोट लगी वहीं दूसरी बाईक पर भाजपा मुजुरी मंडल अध्यक्ष रहे जिन्हें भी चोट आई सभी को इलाज के लिए एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने गोविंद को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया वहां हालात गंभीर देख डाक्टरों ने पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराने लगे जहां शनिवार की सुबह करीब पांच बजे मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों के पैर तले जमीन खिसक गयी वहीं पत्नी और मां रो रो कर बेहोश हो जा यह थी । मृतक की अभी दो वर्ष पूर्व पीपीगंज कौड़ियां में शादी हुई थी कोई संतान नहीं है । मृतक तीन भाई व दो बहनों में चौथे नंबर का था ।सबकी शादी हो गई है ।