महराजगंजउत्तर प्रदेश

विशेष सचिव, ने गोआश्रय स्थलों की व्यवस्था के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक ।

महराजगंज । नोडल अधिकारी डॉ. हीरालाल विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गोआश्रय स्थलों की व्यवस्था के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों के सिंचाई विभाग डाक बंगले में बैठक की गई। नोडल अधिकारी ने गोवंशों की संख्या, निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान, एसएफसी पूलिंग से प्राप्त धनराशियों के आय–व्यय, कैटिल कैचर, पशु आहार, गोआश्रय स्थलों से आय सृजन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया।उन्होंने गोआश्रय स्थल पर सामान्य सूचना अंकन नही होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए, तत्काल प्रत्येक गोआश्रय स्थल पर सूचना पट्ट लगवाने का निर्देश दिया। जिला पंचायत के माध्यम से 12 कांजी हाउसों को और अधिक सुदृढ़ करते हुए उन्हे आदर्श गोआश्रय स्थल के रूप में विकसित करने हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया। कहा कि हरे चारे की व्यवस्था बेहतर किया जाए।नोडल अधिकारी महोदय ने कहा कि सभी सचिव, ग्राम प्रधान, पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी को समस्त शासनादेश देकर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित कराएं और उसमें सबके दायित्वों के बारे में अवगत कराएं। उन्होंने सभी गोआश्रय स्थलों में अधिकाधिक बृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया ताकि धूप से पशुओं को बचाया जा सके। उन्होंने गोआश्रय स्थलों में सोलर लाइट लगवाने और गोशालाओ से आय सृजन हेतु और अधिक प्रयास करने पर जोर दिया जाय। मधवलिया में गो-सदन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने गोवंश संरक्षण हेतु शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और नोडल अधिकारियों को सक्रिय रूप से अपने दायित्वों के पालन निर्देश दिया।बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सीवीओ डॉ यू.एन. सिंह एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा तहसीलदार राजेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}