ट्रैक्टर टाली व बाईक मे भिडंत दो छात्र घायल एक की हालत गंभीर।
घुघली । विकास खण्ड घुघली क्षेत्र के ग्रामसभा ढेकही के पूर्व तरफ नहर के पुल के समीप ट्रैक्टर टाली और बाईक मे आपस मे आमने सामने मे जोरदार टक्कर हो गया। जिससे तीन छात्र घायल हो गए जिसमे एक छात्र कि हालत गंभीर है। तथा अन्य दो छात्रों को भी चोट आई है। बताते चले कि तीन छात्र बोर्ड कि परीक्षा देकर जखीरा चौमुखा के तरफ से आ रहे थे रास्ते मे ढेकही ग्राम सभा से आ रही एक ट्रैक्टर टाली नहर के पुल के पास जैसे ही आई उसी समय बाईक
सवार तेज गति से आकर खड़ी ट्रैक्टर टाली मे टक्कर मार दिया जिससे वे तीनो घायल हो गये। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का आगे का भाग टूट गया और डीजल व मोविल उससे गिरने लगा। घायलो मे मिर्जापुर पकड़ी निवासी 17 वर्षीय फैजान अली 18 वर्षीय रोहन निवासी बेलवा बुजुर्ग तथा 16 वर्षीय लक्की बेलवा बुजुर्ग परतावल जनपद महाराजगंज के स्थायी निवासी है। बता दे कि फैजान अली को गंभीर चोट आई है क्योंकि ड्राइव वही कर रहा था। घटना की सूचना पाकर पहुची जखीरा पुलिस हेड कास्टेबल हरिराम सिंह और रफीक अहमद कास्टेबल ज्ञानेंद्र कुमार व प्रमोद मौर्या ने मौके पर पहुँच कर एंबुलेंस से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजवा दिया और ट्रैक्टर टाली एवं बाईक को अपने कब्जे मे ले लिया।