क्षेत्र पंचायत का बैठक सम्पन्न ।

महराजगंज । फरेंदा क्षेत्र पंचायत फरेंदा की बैठक क्षेत्र पंचायत फरेंन्दा के सभागार में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मनीषा देवी ने किया। संचालन खंड विकास अधिकारी फरेन्दा के0 के0 शुक्ला ने किया ।बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश सिंह रहे। क्षेत्र पंचायत की बैठक में सभी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, विकास कार्य एवं स्वच्छ भारत मिशन सफाई व्यवस्था पर ग्राम प्रधान रघुनाथ सिंह द्वारा तमाम प्रश्न पूछे गए जिसका निस्तारण ब्लॉक प्रमुख व वी0 डी0 ओ0 फरेंदा ने किया। बैठक में जहां सभी ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों पर विस्तार पूर्वक ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा प्रश्न उठाते हुए ब्लॉक प्रमुख व वी0डी0ओ0से प्रश्न किया गया जिसका उत्तर ब्लॉक प्रमुख एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम प्रकाश सिंह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत फरेंदा में विकास की एक लंबी रेखा विगत 20 वर्षों से खींची गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर करें कार्य और शासन के द्वारा जनहित योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सक्रिय भूमिका निभाये। बैठक की अध्यक्षता कर रही ब्लॉक प्रमुख मनीषा देवी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत फरेंदा में सभी जनप्रतिनिधि आपसी सौहार्द के साथ विकास को गति देते हुए एक कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित सभी कर्मचारियों के प्रति आभार जताते हुए कृतज्ञता व्यक्त किया। बैठक का संचालन कर रहे खंड विकास अधिकारी फरेंदा के0 के0 शुक्ला ने कहा कि बैठक में जो प्रस्ताव ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा लाया गया है उस पर त्वरित गति से कार्य किया जाएगा। अंत में पवित्र होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए ब्लॉक प्रमुख एवं मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख राम प्रकाश सिंह द्वारा सभी ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दिया गई। बैठक में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष राम प्रताप यादव, रघुनाथ सिंह, चरण सिंह चौधरी, नीरज गुप्ता, लालदेव यादव, गंगा यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, मनोज तिवारी उर्फ चंदन, साधु शरण साहनी, अमित रावण, महेंद्र कुमार, सुनील चौरसिया, रामकुमार, विभूति पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व कर्मचारी मौजूद रहे।