आबकारी विभाग के निष्क्रियता से क्षेत्र में खुलेआम बिक रही मिश्रित शराब ।
बृजमनगंज । थाना क्षेत्र में लाख बंदिशों के बावजूद भी कच्ची शराब का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिसिया कार्रवाई का उनके ऊपर कोई भी असर नहीं पड़ रहा है । जिसका उदाहरण है कि आबकारी विभाग और पुलिस का डर अब इन्हें नहीं रह गया। मालूम हो कि कच्ची शराब को लेकर प्रदेश की सरकार गंभीर है। इसके कारोबार पर पूर्ण विराम लगा कर इस कारोबार को बंद करना ही सरकार की मंशा है। बावजूद इसके इसका कारोबार क्षेत्र में बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्र बताते हैं कि इसके कारोबारी स्थानीय स्तर पर मैनेज करके करोबार को खुलेआम चला रहे हैं। विभाग छिट पुट कार्रवाई से वाहवाही लूटने के प्रयास में है। गंभीर बात है कि आबकारी विभाग की निष्क्रियता से सरकारी शराब व वियरों की दुकानों पर भी नकली शराब, एंव ओवर रेट से बिक्री की जा रही बेची आबकारी इंस्पेक्टर अंकित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बेचने एंव बनाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है इस कार्य मे लिप्त लोगों के विरुद्ध कारवाही भी जा जाती है।
सौरभ जायसवाल की रिपोर्ट
