सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आयोजन
परतावल । नगर पंचायत परतावल से शुरू होकर अयोध्या तक जाने वाली हिन्दू रक्षात् पद यात्रा का आयोजन आयुष्मानाचार्य महाराज के नेतृत्व में किया गया है। यह पद यात्रा हिन्दू समुदाय की एकता और सशक्तिकरण के लिए आयोजित की गई है, जिसमें परतावल के प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया।
रैली का मार्ग नगर पंचायत परतावल से होते हुए कप्तानगंज, मथौली, हाटा, शुक्ररौली, गोरखपुर, बस्ती से होते हुए अयोध्या तक जाएगी। जगह-जगह लोगों ने रैली का स्वागत किया और यात्रा में शामिल होकर इसकी गरिमा बढ़ाई। इस पद यात्रा में प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी,सपा नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, युवा नेता निर्भय सिंह, काशीनाथ सिंह, परतावाल चेयरमैन प्रतिनिधि अध्यक्ष सतीश मद्धेशिया,दीनबन्धु शुक्ला, युवा नेता समाज सेवी अमन शांडिल्य, गोरखनाथ यादव ,फैज,राजन वर्मा, रोशन राजभर, नागेश कौसौधन तथा पंचायत इंटरमीडिएट कालेज शिक्षक गण मौजूद रहें। इस पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिन्दू समुदाय को एकजुट करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।