महराजगंजउत्तर प्रदेश
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल ।
परतावल । श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के महराजगंज-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर बसहिया खुर्द पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महम्मदा निवासी रामस्नेही 45 सोमवार को साइकिल से परतावल की तरफ जा रहे थे। अभी वह बसहिया खुर्द पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि पीछे से बाइक सवार पुरैना निवासी गुलशन 20 व सचिन 19 ने ठोकर मार दिया। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी परतावल पहुंचाया। साइकिल सवार रामस्नेही की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां पहुंचते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।