महराजगंजउत्तर प्रदेश

श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ का गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा ।

मिठौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरा सोनाड़ी में नव दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन कर रविवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव के दक्षिण स्थित शिव मंदिर से चलकर मधुबनी, सोनवल, नंदाभार, खजुरिया, कश्मरिया, झनझनपुर, दरहटा, लालपुर, चौक, करौता, पिपरिया गुरु गोविंद राय, होते हुए पड़री खुर्दऔर पिपरा सोनाड़ी मध्य माइनर नहर पर पहुँचा। जहां यज्ञाचार्य संजय मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंगल कलश में जल भरा गया। पुनः सभी श्रद्धालु महायज्ञ परिसर पहुँच विधि विधान से कलश को स्थापित कर महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रद्युम्न नारायण पाण्डेय,अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि मंच का संचालन चन्द्रभान चौधरी व सत्या मजनू द्वारा और रात्रि में जय जय मां आदिशक्ति रामलीला मंण्डल मोहनापुर के कलाकारों के द्वारा रामचरित मानस पाठ का सजीव मंचन किया जायेगा। दिन में प्रवचनकर्ता प्रियंका द्विवेदी श्रद्धालुओं को अपने प्रवचन से रूबरू कराएंगी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्नी पटेल, दिलीप गुप्ता, विशाल गुप्ता, चन्द्रभान चौधरी, देवनारायण पटेल, विजय कुमार, दिग्विजय गुप्ता, बलवंत चौधरी, भोले चौधरी, दीना विश्वकर्मा ,राजू चौधरी ,भभुती दीक्षित, संतोष विश्वकर्मा, ब्रम्हानन्द चौधरी आदि लोगो के विशेष सहयोग रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}