खाना बनाते समय गैस सिलिंडर से लगा आग,लाखों का सामान जलकर राख ।

महराजगंज । परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया में कल दिन शुक्रवार को दोपहर में खाना बनाते वक्त सिलिंडर से आग लग गई जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
विंद्रावती देवी पत्नी श्रवण प्रसाद ने बताया कि कल दिन शुक्रवार को दोपहर एक बजे खाना बना रही थी अचानक गैस सिलिंडर से घर में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी झोपडी जलकर राख हो गई। आपको बताते चलें विंद्रावती देवी काफी गरीब हैं जो झोपडी में रहकर अपना जीवन यापन करती हैं और बकरियां पाल रखी थी।।आग लग जाने के कारण एक मोटरसाइकिल,5 बकरियां,बक्से में रखे लाखों के जेवर,दो मोबाइल,सामान सहित गुमटी,अनाज जल कर राख हो गई।घर में एक भी सामान नहीं बचा जिसको लोग दिखा सकें।
किसी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी तब तक ग्रामीण आग बुझा रहे थे सही वक्त पर फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी पहुंच गई और किसी तरह आग पर काबू मिला। सवाल ये है कि अब बरसात के मौसम में यह परिवार जाए तो कहा जाए क्योंकि विंद्रावती देवी की यही एक आशियाना था जो आग लग जाने के कारण उजड़ गया। मौके पर श्यामदेउरवा थाने के सब इंस्पेक्टर अक्षय सिंह,राजेश सिंह तथा दीवान संजय सिंह पहुंच चुके थे।