लक्ष्मीपुर के कोट कम्हरिया से पूनम निर्वाचित ।

महराजगंज । लक्ष्मीपुर क्षेत्र के प्रधान पद के उपचुनाव में पूनम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता को 113 मतों से पराजित किया। यहां बुधवार को हुए मतदान में 1877 मतो की गणना शुक्रवार को सम्पन्न हुई। मतगणना में पूनम को 834, सुनीता को 721, चन्द्रकला को 145, खालिदा खातून 68, संयोगिता 56 मत प्राप्त हुए. जिसमें 47 मत अवैध रहे। इस तरह पूनम सहानी 123मतों से निर्वाचित घोषित हुई। चुनाव अधिकारी कन्हैया यादव, बीडीओ लक्ष्मीपुर नवनिर्वाचित प्रधान पूनम को जीत का प्रमाण पत्र दिया।
—————
पूनम ने पहले ही बूथ की गणना से बना ली थी बढत
कोटकम्हरिया के प्रधान के निधन होने के बाद उपचुनाव मृतक प्रधान की बहू पूनम ने उपचुनाव मे ताल ठोंक मैदान में उतर गयी। गणना के दौरान बूथ संख्या 14 में पूनम 364 मत पाये वही निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता को 194 मत मिला। वही बूथ संख्या 15 पूनम को 309 तो वही सुनीता को 364 मत मिलें। बूथ संख्या 15 में पूनम 161 तो वही सुनीता को 163 मत मिला। पहले बूथ का बढत ही पूनम की जीत दिलाया।
————————-
सहानुभूति की लहर बना पूनम के जीत का कारण
पंचायत चुनाव मे ग्राम कोटकम्हरिया मे मृतक प्रधान की बहू पूनम जीत सहानुभूति की लहर मानी जा रही है। प्रधान अपने मजरें से 170 मतों का बढत ही जीत का श्रेयय बना। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पूनम ने कहा कि गांव का सर्वांगिण विकास व पात्रों उनका हक दिलाना ही उनकी प्राथमिकता है।