महराजगंजउत्तर प्रदेश
भुवनी में श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ को निकाली गई कलश यात्रा
घुघली । विकासखंड अंतर्गत भुवनी मगलवार को श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा की शुरुआत भुवनी काली मंदिर से हुई जो घुघली सुबाष चौक होते हुए बैकुंठी घाट पहुंची जहां कलश में जल भरकर कलश यात्रा घुघली बुजुर्ग होते हुए यज्ञशाला पहुंची जहा कलश को स्थापित किया गया कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिला बच्चे बुजुर्ग नौजवान शामिल हुए इस दौरान आयोजक वकील उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि घुघली ओम प्रकाश जायसवाल,हिमांशु पाण्डेय,
श्रीदेव उपाध्याय,दया पाण्डेय, टुन्नू उपाध्याय,हरेद्र जायसवाल,विजय नीरज,कुमार उपाध्याय आदि शामिल रहे ।