बचपन प्ले स्कूल नौतनवा में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि और वैलेंटाइन डे पर विशेष कार्यक्रम ।

महराजगंज । नौतनवा बचपन ए प्ले स्कूल के नन्हे बच्चों ने अपने समस्त विद्यालय परिवार के साथ आज के विशेष दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बच्चों को पुलवामा शहीदों के बलिदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यालय परिवार ने समस्त शहीदों को शीश झुकाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया।
वहीं, बच्चों को वैलेंटाइन डे के महत्व के बारे में भी अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि यह दिन अपने माता-पिता, भाई-बहन, मित्र, परिवार, शिक्षक और सभी प्रियजनों के प्रति स्नेह प्रकट करने और आभार व्यक्त करने का अवसर है। विद्यालय की डायरेक्टर अंजली ने बच्चों को इन दोनों महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से समझाया ताकि वे किसी भी प्रकार की गलतफहमी में न रहें और सही सोच के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने बच्चों को देशप्रेम, मातृ-पितृ प्रेम और पारिवारिक प्रेम के महत्व से परिचित कराया, जिससे वे अपने जीवन में सकारात्मकता बनाए रखें और सही-गलत का भेद समझ सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों में दिवांश, हर्ष, नित्या, अक्षिता, रेयांश, प्रखर, रिमझिम, रुद्रांश, सार्थक, सानवी, गौरी, आकृति, श्रुति, श्रीजा, शांतम, अरीबा, वासु, सामर्थ, सौम्या, वृंदा, शौर्य आदि शामिल रहे।
शिक्षकों में रिंकल, साक्षी, मोनिका, कृतिका, प्रियंका, साक्षी पांडे, निकिता, श्रद्धा, प्रीती, हर्षिता और ईशा ने बच्चों को इस आयोजन के महत्व को समझाने में अपनी भूमिका निभाई।
बता दे कि विद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों को सही दिशा मिलती है, जिससे वे अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाकर एक अच्छे नागरिक बन सकें।