महराजगंजउत्तर प्रदेश
पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार ।
मिठौरा । स्थानीय पुलिस ने शनिवार को 10.30 बजे थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेमरी निवासी एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिन्दुरिया अखिलेश कुमार वर्मा के देखरेख में उप निरीक्षक रणविजय वर्मा व का. अभिषेक यादव द्वारा न्यायालय प्रधान न्यायधीश पारिवारिक न्यायालय से निर्गत वारण्ट मु.नं. 660 / 24 धारा 128 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारण्टी 30 वर्षीय संदीप निवासी सेमरी को ग्राम सेमरी से शनिवार को समय 10.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।