उत्तर प्रदेशमहराजगंज
पुलिस व एसएसबी ने 60 बोरी यूरिया किया बरामद

सुनील पांडेय की रिपोर्ट
कोल्हुई । महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर स्थित कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनपिपरी गांव में मुखबीर की सूचना पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने चौकी इंचार्ज रमेशपुरी व एसएसबी उपनिरीक्षक तेजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गांव में छापेमारी की गरी। जिसमें एक स्थान पर रखा लावारिस 60 बोरी यूरिया खाद बरामद किया गया । वही बरामद यूरिया खाद को पुलिस व एसएसबी ने कस्टम नौतनवा को सुपुर्द किया। इस मौके पर का0 अभिषेक पासवान, का0 नीरज दुबे,का0 कपिलदेव,का0 समशेर सिंह, का0 अनूप सिंह, का0 संजीव साहू मौजूद रहे ।