पंचायत उपचुनाव: बगहा ग्राम प्रधान बने सलाहुद्दीन, 44 मतों से जीता चुनाव ।

नौतनवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बगहा में बीते बुधवार को प्रधान पद हुए उपचुनाव हुआ था। दिन शुक्रवार को अधिकारियों की देख रेख में सुबह मतगणना हुई। मतगणना के उपरांत 44 मतों से सलाहुद्दीन विजयी घोषित हुए। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सलाहुद्दीन को अधिकारियों ने जीत का प्रशस्ति पत्र दिया। दिन शुकवार की सुबह ग्राम पंचायत बगहा में हुए प्रधान पद हेतु हुए उपचुनाव की मतगणना ब्लॉक मुख्यालय पर अधिकारियों की देख रेख में संपन्न हुआ। मतगणना में 1646 मतदाताओं के सापेक्ष 959 मतदाताओं ने अपना बहुमूल्य वोट दिया था। मतों की गिनती के दौरान 21 वोट अवैध पाए गए। गणना के उपरांत प्रधान पद के प्रत्याशी हसमुद्दीन को 198 मत, अखतरूना निशा को 208, प्रमोद कुमार मौर्य को 244 व सलाउद्दीन को सर्वाधिक 288 मत प्राप्त हुए। अधिकारियों ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सलाहुद्दीन को जीत का प्रमाण पत्र दिया। इसी क्रम में दो सदस्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। ग्राम पंचायत शिवपुरी वार्ड नंबर 7 से तजरून निशा पत्नी जमीर अहमद व ग्राम पंचायत मनिकापुर वार्ड संख्या 5 से जडावती पत्नी जयप्रकाश को निर्विरोध चुना गया। मतगणना के दौरान उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद, आरओ शीश कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी प्रमोद यादव, नायब तहसीलदार पियूष जायसवाल, प्रभारी एडीओ पंचायत योगेश मद्धेशिया, वरिष्ठ सहायक सुदीप तिवारी समेत सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस टीम तैनात रही। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सलाहुद्दीन ने कहा कि यह जीत पूरे गांव की है। ग्राम सभा में अधूरे कार्यों को पूरा करने का वादा किया। साथ ही गांव के सभी वर्गों के साथ मिलकर विकास कार्य करने का संकल्प लिया।