इटहिया महादेव शिव मंदिर का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण ।
महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा महाशिवरात्रि के दृष्टिगत इटहिया महादेव शिव मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं के लिए आने व जाने हेतु प्रस्तावित मार्ग, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मंदिर से लेकर मुख्य मार्ग तक पीए सिस्टम लगवाने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को सही निर्देश व सूचना तत्काल दी जा सके। साथ ही मंदिर परिसर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट, जूता घर, खोया–पाया केंद्र आदि को बनाने के लिए भी एसडीएम निचलौल को निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत और आग से बचाव हेतु भी सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर सहित मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाने और भीड़ प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए सभी जरूरी इंतजाम ससमय पूर्ण करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम निचलौल शैलेंद्र गौतम, सीओ निचलौल अनुज सिंह सहित संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।