75 बस चालकों का किया गया नेत्र व स्वास्थ्य परिक्षण
महराजगंज । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि वर्तमान में जनपद महराजगंज में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है ।, जो कि 01 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कुल 75 बस चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परिक्षण, चिकित्सा विभाग के सहयोग से किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बस चालकों को आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में परिवहन कार्यालय में मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ बैठक कर सड़क सुरक्षा माह को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा–निर्देश दिया गया। यूनियन के सदस्यों को अपने वाहनों के चालकों को यातायात नियमों का पालन करवाने हेतु भी जागरूक किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा है । जिसमें प्रथम दिवस से लेकर अब तक यातायात नियमों की जागरूकता हेतु प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखायी गयी एवं प्रवर्तन दलों द्वारा सड़क पर हेलमेट, सीटबेल्ट जागरूकता का अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा की बैठक का आयोजन कराया गया । जिसमें जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों के सड़क सुरक्षा के नियमों के जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि माह के प्रथम दिवस से लेकर अब तक यातायात नियमों की जागरूकता हेतु प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखायी गयी, एवं प्रवर्तन दलों द्वारा सड़क पर हेलमेट, सीटबेल्ट जागरूकता का अभियान चलाया गया। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि यातायात नियमों का पालन करें। शराब का सेवन कर वाहन कदापि न चलाएं और सीटबेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करें।