महराजगंजउत्तर प्रदेश

55 मिले मोतियाबिंद के मरीज, निःशुल्क होगा आपरेशन ।

महराजगंज ।समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद के सौजन्य से शनिवार को मिठौरा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत करौता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां सृजन आई हाॅस्पिटल के चिकित्सक डाॅ बी एन वर्मा के नेतृत्व में उनकी चिकित्सकीय टीम द्वारा कुल 250 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। मरीजों को आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क दवाएं दी गयी। शिविर में कुल 55 मोतियाबिंद के मरीज मिले। इन मरीजों के मोतियाबिंद का आॅपरेशन निःशुल्क होगा।
सृजन आई हाॅस्पिटल के प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय जीवन ज्योति अभियान के तहत आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में चिकित्सकीय टीम ने नेत्र रोगियों का जांच शुरू किया तो दोपहर दो बजे तक कुल 250 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों का सृजन आई हाॅस्पिटल में निःशुल्क आॅपरेशन होगा।उन्होंने बताया कि सभी मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क आॅपरेशन चरणबद्ध तरीके से उक्त अस्पताल में होगा।चिकित्सकीय टीम में वरिष्ठ नेत्र परीक्षक अमृता वर्मा, आसमां, साफिया खातून, उजाला मोदनवाल, आफरीन, विनय जायसवाल, वीरेन्द्र कुमार, सत्यम शर्मा आदि लोगों के सहयोग से नेत्र शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।
नेत्र शिविर के सफल आयोजन में राजेंद्र यादव ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर पत्रकार महेश चौरसिया, मनोज मणि तिवारी, शेषमणि मौर्य, राजेंद्र भारती, अच्छेलाल, विष्णु कुमार और जयप्रकाश प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}