महराजगंजउत्तर प्रदेश
हाई मार्क्स का लोकार्पण करते विधायक – ऋषि त्रिपाठी
महराजगंज । लक्ष्मीपुर ब्लाक में विधायक ऋषि त्रिपाठी ने दो हाई मार्क्स का किए लोकार्पण । लोगों ने किया खुशी का इजहार उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हर गांव में हो उजाला सरकार की योजना का लाभ सब को मिले। विधायक ने गांव के लोगों की जन समस्या सुनी । विधायक ने तुरंत अधिकारियों से बात कर आश्वासन भी दिए। इसी मौके पर जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल ने अपने बातों को रखा सरकार की योजना को उन्होंने भी सुझाव दिया। इसी मौके पर चंद्र प्रकाश मिश्रा, सिंहपुर थरौली के ग्राम प्रधान रविकांत ,शशि कपूर,गुड्डू पांडे , सूरज जायसवाल,महेंद्र कुमार निषाद, पिंटू शुक्ला राजधानी के प्रधान अमन शुक्ला सहित तमाम लोगों मौजूद रहे।