सोनाड़ी खास स्थित गांवों में स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान हेतु निकाली गई रैली ।

मनोज पटेल की रिपोर्ट
मिठौरा । दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा साप्ताहिक शिविर के दूसरे दिन का प्रारंभ स्वयंसेवकों द्वारा योग से किया गया। तत्पश्चात् स्वयंसेवकों द्वारा सोनाड़ी खास स्थित गांवों में स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान हेतु रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना साप्ताहिक शिविर के दूसरे दिन बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट शेषनाथ ने कहा कि जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए। निराशा मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है और अक्सर यह देखा जाता है की असफल वही होते हैं जो निराश होते हैं ।इसलिए हमें आशा और विश्वास के साथ कोई कार्य करना चाहिए।कार्य को करने से पूर्व उसकी योजना और रचना बनानी चाहिए तथा एक अतिरिक्त ऊर्जा के साथ उसको संपादित भी करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि बिनोद कुमार विमल ने बताया की स्वच्छ्ता ही सबसे बड़ी सेवा है। कार्यक्रम में श्रेया दिव्या और अंशु ने भी अपने विचार रखें। आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी जगदम्बिका सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवक वशिष्ट मुनि और संयोजन वृजेश वर्मा ने किया।