महराजगंजउत्तर प्रदेश

भीषण ठंड में चढ़ाई गई आस्था की खिचड़ी, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ।

मिठौरा चौक ।मकर संक्रांति के अवसर पर नगर पंचायत चौक स्थित बाबा गुरू गोरक्षनाथ मंदिर पर मंगलवार सुबह तीन बजे से ही आस्था का सैलाब उमड़ा रहा और बाबा गोरक्षनाथ के जयकारे से पूरा परिसर गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर जहां मन्नतें मांगी, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने घरों में खिचड़ी चढ़ाकर दान पुण्य किया। मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर भोर में ही लोग स्नान ध्यान कर खिचड़ी चढ़ाने की तैयारी में जुट गए। जनपद सहित सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बिहार व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से काफी संख्या में श्रद्धालु नगर पंचायत चौक स्थित बाबा गोरक्षनाथ मंदिर पर खिचड़ी चढ़ाने पहुंचे। मंदिर में बाबा गोरक्षनाथ को प्रथम खिचड़ी सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी बाबा लक्ष्मण नाथ योगी जी महराज ने चढ़ाई। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं नें कतार लगाकर बाबा को खिचड़ी चढ़ाना प्रारंभ किया।
भगवान शिव के अवतार गुरू गोरक्षनाथ को भक्तों ने श्रद्धा व विश्वास के साथ खिचड़ी चढ़ा कर भव्य मेले का आनंद उठाया। मेले में हजारों लोग अपने वाहनों पर बैठ कर आए, वहीं गांव क्षेत्र के सैकड़ों लोग पैदल ही मेला करने पहुंच गए। मेले में सर्कस, झूले, जादूगरी, मौत का कुआँ,जम्पिंग झूला,सेल्फी पॉइंट, का लुत्फ़ भी जहां लोगों ने उठाया वहीं इस बार आर्केस्ट्रा एवं ड्रामा पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया था।

——————
इनसेट
200 स्वयं सेवकों ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था

इस साल खिचड़ी मेले में गोरक्षनाथ पीठ द्वारा संचालित चौक के तीनों कालेजो के छात्र छात्राओं ने मंदिर के अंदर सुरक्षा व्यवस्था संभाली। जिसमें स्काउट गाइड राष्ट्रीय सेवा योजना व राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्र-छात्राएं शामिल रहें। मेले की सुरक्षा व्यवस्था में भारी मात्रा में पुलिस बल व स्वयं सेवक तैनात रहें। मेले में आने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहा। लोग सड़क के किनारे अपने वाहनों को खड़ा कर मेले में प्रवेश कर रहे थे। चौक से बाहर ही जगह-जगह दोपहिया व चारपहिया वाहनों का स्टैंड बनाया गया है, जहां पुलिस के जवान मौजूद रहे। थानाध्यक्ष चौक राम चरन सरोज ने बताया कि मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। किसी प्रकार की अप्रिय सूचना नहीं मिली है।

———————-

सुबह आठ बजकर 55 मिनट से ही शुरू हो गई मक्रर संक्रांति

प्रसिद्ध ज्योतिष के जानकार पंडित कृष्ण मोहन पाण्डेय ने बताया कि दरअसल, सूर्यदेव के उत्तरायण होने पर खिचड़ी चढ़ाने की यह अनूठी परंपरा पूरी तरह लोक आस्था को समर्पित है। गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी के रूप में चढ़ाए जाने वाला अन्न पूरे वर्ष जरूरतमंदों में वितरित किया जाता है। मंगलवार को सुबह आठ बजकर 55 मिनट से सूर्यदेव के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते ही मकर संक्रांति का शुभारंभ हो गया है। ऐसे में अरुणोदय काल में मकर संक्रांति का महापर्व मंगलवार को मनाया गया।
—————————

घंटो जाम के झाम में फंसे रहे श्रद्धालु
नगर पंचायत चौक स्थित बाबा गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पर मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष स्थानीय श्रद्धालुओं सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी तमाम श्रद्धालु आते हैं। मंदिर परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। मेले के मद्देनजर जहां तरह-तरह की दुकानें सजाई जाती है वही दूरदराज से आए झूला व सर्कस के कलाकार अपनी कला की बदौलत लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। इन सब के मद्देनजर अक्सर भीड़भाड़ की स्थित उत्पन्न हो जाती है। तमाम व्यवस्था के बावजूद मेले में आए लोगों को घंटों जाम के झाम में फंसे रहना पड़ा।

———————————

मेले में स्वास्थ्य टीम रही सक्रिय

श्रद्धालुओं के चिकित्सा व्यवस्था हेतु महायोगी गुरु गोरक्षनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मेले में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
डा. रामस्वरूप सिंह ने बताया कि वृद्ध महिला कमली निवासी धरमौली का अचानक पेट में दर्द शुरू हो गया। जिसके दवा लेने के बाद उसकी तबियत में सुधार देखा गया ।
——————————–

नगर पंचायत द्वारा कराया गया अलाव की व्यवस्था

नगर पंचायत चौक के अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए इस भीषण ठंड में 25 से अधिक स्थानों ओबरी चौरहा, ठेकी चौराहा, चौक अस्पताल परिसर, सोनाड़ी रोड, मंदिर परिसर, थाना रोड सहित मंदिर परिसर आदि दर्जनों जगह अलाव की व्यवस्था की गई। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली।
——————————-

देर शाम तक मेले में आते रहे श्रद्धालु

स्थानीय नगर पंचायत स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंगलवार को सुबह तीन बजे से देर शाम तक श्रद्धालु आते रहे। हजारों की भीड़ में श्रद्धालु दूर दूर से पहुंच कर बाबा को खिचड़ी चढ़ाई और मेले का आनन्द उठाया।छावनी एवं मेला के प्रभारी एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संरक्षक डॉक्टर एस पी सिंह ने बताया कि इस वर्ष मंदिर प्रशासन की तरफ से मेले में करीब दस हजार लोगों को खिचड़ी,तील व दही संग फल आदि प्रसाद के रूप में वितरित किया गया ।
———————–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}