महराजगंजउत्तर प्रदेश
ब्रेक थ्रू द्वारा मिठौरा ब्लॉक में आयोजित हुई जनसुनवाई ।
मिठौरा । विकास खण्ड मिठौरा के सभागार में गुरुवार को ब्रेक थ्रू ट्रस्ट के द्वारा हाइपर लोकल कैंपेन के तहत ब्लॉक लेवल जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मिठौरा ब्लाक के दस ग्राम पंचायत लेदवा,बौलिया राजा,अरनहवा,बड़हरामीर, सिंदुरिया,मुजहना बुजुर्ग,बरोहिया, बरवा सोनिया,जमुई पंडित, कुइयां कंचनपुर की यूथ एडल्ट महिलाएं उपस्थित रहीं । जिसमें हाइपर लोकल कैंपेन सर्वे में प्राप्त मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया । जिसमें उच्च शिक्षा में चुनौतियां,संसाधनों की कमी,भेदभाव का समाधान, सरकारी योजनाओं की जानकारी, रोजगार की चुनौतियां,प्रशिक्षण और जागरूकता की कमी आदि मुद्दों पर भी चर्चा किया गया । जिसमें शिक्षा विभाग आईसीडीएस विभाग,पंचायत विभाग,एनआरएलएम विभाग, सिंदुरिया थाने से पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे ।