बृजमनगंज में निकली बजरंग बली जी की शोभायात्रा ।
बृजमनगंज । नगर पंचायत बृजमनगंज के थाना परिसर में नव निर्मित मंदिर से मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे बजरंग बली हनुमान की शोभायात्रा श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गई। बजरंग बली हनुमान की शोभायात्रा यात्रा के पूर्व बजरंग बली हनुमान को विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बाद मुख्य यजमान थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह द्वारा गंगाजल से स्नान करवाया। इसके बाद रथ में स्थापित कर बजरंग बली को सर्वप्रथम गाजे- बाजे के साथ नगर पंचायत के पश्चिमी छोर पर साहब पोखरा के पास स्थित हनुमान मंदिर ले जाया गया। जहां पर बजरंग बली हनुमान की नई मूर्ति को पोखरे पर पूर्व से स्थापित बजरंग बली हनुमान की मूर्ति से मिलन करवा कर वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद शोभायात्रा को रामलीला मैदान स्थित हनुमान मंदिर ले जाया गया।फिर वहां से ठाकुर द्वारा स्थित हनुमान मंदिर, हरनामपुर स्थित हनुमान मंदिर ले जाया गया। वहां से लेहरा में स्थित आद्रवन वासिनी मां दुर्गा के मंदिर पर ले जाया गया। जहां पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद शोभायात्रा पुनः अपने स्थान थाना परिसर स्थित नव निर्मित मंदिर में वापस लौट आई। जहां पर विद्वानों द्वारा पूजन- अर्चन किया गया।इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा। लोग जय श्रीराम व बजरंग बली हनुमान के जयकारे लगाते रहे। साथ में चल रहे युवाओं, महिलाओं व बच्चों ने डीजे पर चल रहे भक्ति गीतों का खूब आनंद उठाया। युवाओं व जर्नलिस्ट प्रेस क्लब बृजमनगंज के तत्वाधान में भी जगह-जगह चाय पानी के स्टाल श्रद्धालुओं के लिए लगाए।इस अवसर पर मुख्य यजमान थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार राय, तारकेश्वर वर्मा, श्रवण कुमार शुक्ला, गजेंद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, दिलीप चौधरी, राघवेंद्र प्रताप सिंह नन्हे, योगेंद्र यादव, एडवोकेट रामअवध मौर्य, बबलू चौरसिया,मुरलीधर पांडेय, अर्चना यादव, प्रिया वर्मा, आलोक कुमार, अरविंद खरवार, रीमा, सत्या पांडेय, संतोष वर्मा, रवि वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।