महराजगंजउत्तर प्रदेश

प्रभारी मंत्री डॉ0 दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु ने किया विकास कार्यों और कानून व्यस्था की समीक्षा बैठक ।

महराजगंज । जनपद के प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ0 दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु के’ द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यस्था की समीक्षा की गई। बैठक में मंत्री ने सबसे पहले पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और अनुपालन पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ करें । और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और सुझावों पर त्वरित कार्यवाही करें।

 

समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा आवास योजना और मनरेगा के अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 63359 आवास के लक्ष्य के सापेक्ष 63124 आवास जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2715 आवास निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष 2707 आवासों का निर्माण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त परियोजना निदेशक की जांच में 67 मुसहर परिवार जो योजना से अनाच्छादित रह गए थे, उनको भी इस वर्ष की कार्ययोजना में शामिल कर उनके प्रधानमंत्री आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मंत्री ने निर्देशित किया कि आवास योजना के लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ करें और कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न रहने पाए।
स्वच्छ भारत मिशन फेज l की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने शौचालयों का संचालन नियमित रूप से स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से करने का निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक शौचालयों पर प्रकाश और पानी की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला टास्क फोर्स के माध्यम से शौचालयों के आकस्मिक जांच हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि किसान पंजीकरण कार्य को तेजी करें। उन्होंने किसान पंजीकरण और अन्न के व्यापक प्रचार–प्रसार का भी निर्देश दिया। उन्होंने उन्नत कृषि कर रहे किसानों के माध्यम से जनपद के किसानों को श्रीअन्न की खेती के साथ ही आधुनिक कृषि के विषय में जागरूक करने के लिए कहा। स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने चिकित्सीय परिसरों में रिक्त स्थानों पर औषधीय पौधों के रोपण का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री ने आयुष चिकित्सालयों को विभागीय परिसर में संचालित करने हेतु संचालित निर्माण कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारियों के माध्यम से अवशेष 03 चिकित्सालयों हेतु जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों और चिकित्सालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
प्रभारी मंत्री ने डीएफओ को पेड़ काटने के आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने किन्तु आम लोगों के साथ संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों में नवाचारों को प्रोत्साहित करें। जनपद के परिश्रमी और नए विचारों वाले उद्यमियों को आगे बढ़ाएं। कहा कि पर्यटन, कृषि, एमएसएमई जैसे विभागों में रोजगार की संभावना है और इनपर विशेष ध्यान दें।इसके उपरांत उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए वर्तमान में तेजी से बढ़ रहे डिजिटल अरेस्ट और अन्य साइबर अपराधों के प्रति विशेष सजगता का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों में गंभीर वित्तीय क्षति होने की आशंका को देखते हुए बैंकों के साथ विशेष समन्वय रखते हुए वित्तीय लेनदेन को समय से रोकने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। कहा कि पुलिस महिला अपराध के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करे। उन्होंने सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों को चालने के लिए भी कहा। सड़क सुरक्षा के संदर्भ में यातायात नियमों के कठोर अनुपालन का निर्देश दिया और कहा कि भारत में सर्वाधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हो रही हैं। प्रभारी मंत्री ने पुलिस को आम लोगों के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल विधायक फरेंदा वीरेन्द्र चौधरी भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, डीएफओ निरंजन सुर्वे सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}