जौनपुरउत्तर प्रदेश
प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन से पढ़ाई का एप हुआ लांच
जौनपुर। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन वाराणसी के सेंटर हेड राम प्रवेश कुमार के निर्देश पर मेंटर नितेश यादव ने धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार गांव में बच्चों को पढ़ाई एप के बारे में बताया। यह एप पहली बार एआई सक्षम रिडिंग असेसमेंट सुविधा प्रदान करेगा जो निजता, डेटा सुरक्षा, और ऑफ़लाइन कार्यक्षमता को प्राथमिकता देते हुए हर बच्चे तक पहुचेगा। इस बाबत पूछे जाने पर श्री यादव ने बताया कि पढ़ाई एप से बच्चों का मानसिक विकास होगा।