प्रतियोगी परीक्षा के मेधावियों को पुरस्कार देकर किया उत्साह वर्धन।
सौरभ जायसवाल की रिपोर्ट
बृजमनगंज । क्षेत्र के पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रतियोगी परीक्षा के मेधावियों का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजमनगंज थाने के एसआई अमित कुमार रॉय और एसआई आलोक कुमार ने इस मौके पर पहुंचकर छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना किया।साथ ही यातायात के नियमों के पालन के लिए विशेष रूप से जागरूक भी किया।
प्रधानाचार्य रामनारायन यादव ने अतिथियों को माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया।
प्रतियोगी परीक्षा में पहले स्थान पाने वाले कक्षा 12 की छात्रा आराधना और आशुतोष त्रिपाठी ,कक्षा 11 में अंकित गुप्ता और शुभम कुमार यादव, कक्षा 10 में करिश्मा यादव और सुंदरम ,कक्षा 9 में महिमा यादव और शिवम वरुण,कक्षा 8 में आकाश को सायकिल देकर पुरस्कृत किया गया।
दूसरा स्थान पाने वालों में कक्षा 12 का शैलेश प्रजापति ,कक्षा 11 का शुभम गोंड ,कक्षा 10 में अनन्या जायसवाल, कक्षा 9 में प्रियंका चौरसिया,कक्षा 8 में अश्वनी को बैग और बॉटल देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राकेश चौबे ने किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक प्रतिनिधि फूलचंद यादव,सुभाष यादव, देवनारायन अग्रहरी,राकेश यादव,राम ललित मौर्य,रमेश यादव,ओमप्रकाश यादव, डीएन मिश्र,विद्यालय के शिक्षक कैलाश यादव,राकेश यादव,गणेश यादव,महंत प्रसाद,किरण मिश्रा,अन्नू वर्मा,पूनम यादव सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।