नियम विरुद्ध भुगतान करने पर चार पंचायत सचिवों को नोटिस
नौतनवा । ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में हुए कार्यों के भुगतान में कई ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के विरुद्ध भुगतान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। नियम विरुद्ध भुगतान करने के आरोप में मुख्य विकास अधिकारी ने चार ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया हैं। संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
ग्राम पंचायतो में होने वाले विकास कार्यों का भुगतान शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सचिवालय पर पंचायत गेटवे से ही भुगतान कराने का निर्देश जारी किया गया है बावजूद नियमों को ताक पर रख मनमानी करते हुए ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत सचिवालय के पंचायत गेटवे के बजाय सचिवों द्वारा अन्यत्र से भुगतान किया गया है। शासन स्तर पर हो रही निगरानी में मामला पकड़ में आने के बाद मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने नौतनवा ब्लॉक में तैनात पंचायत सचिव अशोक कुमार पासवान, दिनेश कुमार, गणेश चंद्र त्रिपाठी व पुष्पेंद्र राय को नोटिस जारी कर पंचायत गेटवे के इतर हुए भुगतान संबंधी साक्ष्यों के साथ एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है, अन्यथा की स्थिति में विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। बता दे कि ग्राम पंचायत निधि में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत गेटवे बनाया गया है।